Inkhabar

ओह लव बाईट के गहरे निशान, ना हों परेशान

रोमांस के दौरान आप के स्किन के किसी भी पार्ट पर तेजी से किस करने से लाल या नीले रंग का गहरा निशान बन जाता है जिसे लव बाईट कहा जाता है. ये निशान इतना गहरा होता है कि इसे आसानी से मिटा पाना मुश्किल होता है. लव बाईट के निशान कम से कम एक हफ्ते तक आप के स्किन पर बने रहते हैं. इस निशान को लेकर आप परेशान हैं तो अब टेंशन लेने की जरुरत नहीं है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2015 08:46:27 IST
नई दिल्ली. रोमांस के दौरान आप के स्किन  के किसी भी पार्ट पर तेजी से किस करने से लाल या नीले रंग का गहरा निशान बन जाता है जिसे लव बाईट कहा जाता है. ये निशान इतना गहरा होता है कि इसे आसानी से मिटा पाना मुश्किल होता है. लव बाईट के निशान कम से कम एक हफ्ते तक आप के स्किन पर बने रहते हैं. इस निशान को लेकर आप परेशान हैं तो अब टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. 
 
इस प्रॉब्लम के समाधान के लिए आपके लिए हैं कुछ आसान टिप्स 
 
ब्लड क्लॉटिंग को दूर करने के लिए लव बाइट वाली जगह पर बर्फ या ठंडे पानी से सिकाई करें. इससे वहां ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से होने लगेगा.
 
टॉवेल में बर्फ लपेटकर बाइट वाली जगह पर 15 मिनट तक दिन में दो से तीन बार सिकाई करें. इससे सूजन कम होती है. बर्फ को सीधे 
स्किन पर इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे आइस बर्न की समस्या भी हो सकती है.
 
फ्रिज़ में चम्मच को 10 मिनट के लिए रखें. इसे निकालकर किसी कपड़े में लपेटकर निशान वाली जगह पर हल्के से रगड़ें. ऐसा तब तक करें जब तक चम्मच नॉर्मल न हो जाए. दिन में तीन से चार ऐसा करने से निशान जल्द दूर जाते हैं.
 
 

Tags