Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: 25 करोड़ की चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ से 3 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली: 25 करोड़ की चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ से 3 बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ से तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक बदमाश बहुत शातिर चोर है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इनके पास रिकवरी भी की है। 24 सितंबर को हुई थी चोरी […]

theft in delhi jewelery showroom
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2023 12:32:16 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ से तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक बदमाश बहुत शातिर चोर है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इनके पास रिकवरी भी की है।

24 सितंबर को हुई थी चोरी

दरअसल दिल्ली के जंगपुरा में 24 सितंबर को एक ज्वेलर्स शोरूम से 25 करोड़ की चोरी हुई थी. यह ज्वेलर्स शोरूम महावीर प्रसाद जैन और उमराव सिंह का है. चोरों ने दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक चोर छत काटकर शोरूम में घुसे थे.

शोरूम मालिक ने क्या कहा?

इस संबंध में शोरूम मालिक ने बताया कि 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी दुकान में रखी हुई थी. सोमवार को जंगपुरा का मार्केट बंद रहता है इसलिए रविवार यानी 24 सितंबर को शोरूम बंद करने के बाद जब वो 26 सितंबर को अपने शोरूम पहुंचे और देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि शोरूम में रखी पूरी ज्वेलरी गायब थी. उन्होंने शोरूम खाली देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी।

दीवार काटकर घुसे थे चोर

जंगपुरा मार्केट की इस बिल्डिंग में कई दुकानें थी जिसमें शोरूम के बगल से सीढ़ियां हैं और यहां से दुकान में घुसने के लिए चोरों ने छत काटी थी. वहीं कटी हुई छत की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि छोटी-सी जगह काटकर दुकान में चोर घुसे थे. चोरों ने सोने और हीरे की ज्वेलरी तो पूरी तरह से गायब कर दी, लेकिन चांदी की ज्वेलरी छोड़ दी थी।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन