Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India – canada raw: क्या अमेरिका ने बिना जांच किए निज्जर की हत्या वाली रिपोर्ट कनाडा को सौप दी

India – canada raw: क्या अमेरिका ने बिना जांच किए निज्जर की हत्या वाली रिपोर्ट कनाडा को सौप दी

नई दिल्लीः जबसे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है तब से वो चौतरफा घिरे हुए है। इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच तनाव इतना बढ़ गया है कि भारत और कनाडा ने एक – दुसरे के अंबेसडर […]

India - canada raw: क्या अमेरिका ने बिना जांच किए निज्जर की हत्या वाली रिपोर्ट कनाडा को सौप दी
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2023 16:36:59 IST

नई दिल्लीः जबसे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है तब से वो चौतरफा घिरे हुए है। इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच तनाव इतना बढ़ गया है कि भारत और कनाडा ने एक – दुसरे के अंबेसडर को अपने- अपने देश से निकाल दिया था। वहीं जस्टिन ट्रूडो अपनी हरकतों से बाझ नहीं आ रहे हैं और लगातार अलग- अलग मंचों पर भारत के खिलाफ राग आलाप रहे हैं।

 

अमेरिका पर क्यों लग रहा आरोप

दरअसल अमेरिका का एक जाना- माना अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अमेरीका ने ही कनाडा के समकक्षों को खुफिया जानकारी दी थी लेकिन कनाडा ने इस जानकारी का कुछ और ही अर्थ निकाल लिया। जिसके बाद कनाडा ने भारत के ऊपर आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगा रहा हैं। दोनों देशों के तनाव के बीच भारत के विदेश मत्री एस जयशंकर यूएनजीए की बैठक में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी इस मामले पर बातचीत की लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे भारत- कनाडा टेंशन के बीच अमेरिका अपना कुटनीती चाल चल रहा हैं।

जानिए हरदीर सिंह निज्जर की हत्या का मामला

दरअसल इसी साल 18 जून को कनाडा के एक गुरूद्वारे के बाहर आतंकी हरदीर सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दि गई थी। इस घटना के तीन महीने बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बयान देते हुए कहा था कि इस हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि भारतीय एजेंट्स ने उनके देश के एक नागरिक की हत्या की है। इस मामले ने ऐसा तूल पकड़ा की कनाडा और भारत ने एक दूसरे के राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दे दिया था। वहीं दोनों देशों के आमने- सामने आ जाने के बाद रिश्ते हाल के समय में सबसे निचले स्तर पर आ गया है।