Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रिलीज हो गई सलमान की प्रेम रतन धन पायो, क्या आपने देखी ?

रिलीज हो गई सलमान की प्रेम रतन धन पायो, क्या आपने देखी ?

बॉलीवु़ड स्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' गुरुवार को रिलीज हो गई है. 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ' हैं जैसी बड़ी फिल्मों में 'प्रेम' का किरदार निभा चुके सलमान 'प्रेम रतन धन पायो' में भी 'प्रेम' बने हैं.

Salman khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2015 10:47:08 IST
नई दिल्ली. बॉलीवु़ड स्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ गुरुवार  को रिलीज हो गई है.  ‘मैंने प्यार किया’,  ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ’ हैं जैसी बड़ी फिल्मों में ‘प्रेम’ का किरदार निभा चुके सलमान ‘प्रेम रतन धन पायो’ में  भी ‘प्रेम’ बने हैं.  फिल्म में सलमान और सोनम कपूर को पहली बार ऑनस्क्रीन जोड़ी में देखा जा रहा है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी लोगों को पंसद आ रही है. इससे पहले सलमान और सोनम फिल्म सांवरिया में एक साथ देखे जा चुके हैं. 
 
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 
 
सूरज बड़जात्या को अपनी फिल्मों में रॉयल्टी दिखाने के लिए मश्हूर माना जाता है. इससे पहले वे सलमान के साथ बनाई फिल्मों  में आलिशान हवेलियां, रॉयल कॉस्टूम और ज्वेलरी दिखाने के लिए पापुलर हुए हैं. इस बार आई फिल्म प्रेम रतन धन पायो में सलमान प्रिंस का किरदार निभाया हैं तो समझा जा सकता है कि रॉयल्टी किस लेवल की होगी. 
 
 

Tags