Asian Games Day 7: भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस को एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में चीनी जोड़ी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा. चीन के झांग बोवेन और जियांग पेंशन की जोड़ी ने फाइनल 16.14 से जीता है।
आपको बता दें कि सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल की जोड़ी गोल्ड मेडल मैच की शुरुआत में तो चीनी जोड़ी से बहुत आगे थी, लेकिन अंत आते-आते चीनी निशानेबाजों ने भारत को पछाड़ गोल्ड मेडल हासिल कर लिया।
सरबजोत ने क्वालीफिकेशन में 291 स्कोर किया, जबकि दिव्या का स्कोर 286 रहा. दोनों का मिलाकर कुल स्कोर 577 रहा और वे क्वालीफिकेशन में चीन से एक अंक आगे रहे थे, लेकिन गोल्ड मेडल मैच में चीनी जोड़ी ने बाजी मार ली. बता दें कि भारत का एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में यह 19वां पदक है. भारत अभी तक निशानेबाजी में 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।
स्वर्णः 8
रजतः 13
कांस्यः 13
कुलः 34
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन