Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi: पीएम मोदी ने अंकित बैयनपुरिया के साथ किया श्रमदान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

PM Modi: पीएम मोदी ने अंकित बैयनपुरिया के साथ किया श्रमदान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया, उनके साथ अंकित बैयनपुरिया ने भी साफ-सफाई की। पीएम मोदी ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही […]

pm modi ankit
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2023 14:32:04 IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया, उनके साथ अंकित बैयनपुरिया ने भी साफ-सफाई की। पीएम मोदी ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! उन्होंने लिखा कि स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। उन्होंने आगे कहा कि यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है।

वातावरण को स्वस्थ्य रखना भी हमारा कर्तव्य

वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को अंकित बैयनपुरिया के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है। पीएम ने पूछा कि आप फिटनेस के लिए इतनी मेहनत करते हैं, इसमें स्वच्छता अभियान किस तरह मदद करेगा? इस पर अंकित ने कहा कि वातावरण को स्वस्थ्य रखना भी हमारा कर्तव्य है, वो स्वस्थ है तभी हम स्वस्थ हैं।

पीएम ने पूछा सवाल

पीएम ने आगे पूछा कि सोनीपत के लोगों में स्वच्छता के प्रति कैसा विश्वास है? तो बैयनपुरिया ने जवाब दिया कि पहले से ज्यादा अब लोग स्वच्छता के प्रति जोर दे रहे हैं। उन्होंने आगे सवाल किया कि फिजिकल एक्टिविटी के लिए कितना समय देते हैं? इस पर अंकित ने कहा, ‘मैं चार से पांच घंटे रोज एक्सरसाइज करता हूं। मुझे देखकर लोग प्रोत्साहित होते हैं कि आप कैसे इतने समय तक अभ्यास कर लेते हो, तो यह सुनकर अच्छा लगता है।’ इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने हंसते हुए कहा, ‘मैं ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करता, जितना प्रतिदिन के लिए चाहिए होता है।’

दो बातों को फालो नहीं कर पा रहे

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं अनुशासन का पालन करता हूं। हालांकि, आजकल मैं दो बातों का ख्याल नहीं रख पा रहा हूं, एक खाना और दूसरा सोना। जितना मुझे सोना चाहिए, मैं उतना समय अपनी नींद को नहीं दे पा रहा हूं। इस पर अंकित ने कहा कि हां, देश को सुलाने के लिए आपको जागना पड़ता है।