Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election 2023: आज राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

Election 2023: आज राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अक्टूबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. दोनों राज्यों में वह कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश में लगभग 19,260 करोड़ रुपये और राजस्थान में लगभग 7,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. […]

PM Modi in Rajasthan
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2023 08:12:10 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अक्टूबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. दोनों राज्यों में वह कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश में लगभग 19,260 करोड़ रुपये और राजस्थान में लगभग 7,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. आपको बता दें कि दोनों राज्यो में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. दोनों राज्यों में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर चल रही है।

राजस्थान में एलपीजी संयंत्र का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी मेहसाणा-बठिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे, जिसे 4,500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. बता दें कि वह आबू रोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के एलपीजी संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे. यह एलपीजी संयंत्र हर साल 86 लाख सिलेंडर वितरित करेगा।

पीएम मोदी करेंगे दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

वहीं पीएम मोदी दराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर नया एनएच-52 पर चार लेन की सड़क का उद्घाटन करेंगे, जिसे 1,480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है. इसके अलावा सवाई माधोपुर में रेलवे ओवर ब्रिज को दो लेन से चार तक बनाने और चौड़ा करने की आधारशिला रखी जाएगी।

दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे, जिसे करीब 11,895 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. पीएम मोदी 1,880 करोड़ रुपये से अधिक की 5 अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।