Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • NEP vs IND: भारत ने नेपाल को 23 रन से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

NEP vs IND: भारत ने नेपाल को 23 रन से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली। एशियाई गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का पहला मैच नेपाल के साथ खेला गया। इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 23 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बता दें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए थे। इसके जवाब […]

ind vs nep
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2023 10:47:52 IST

नई दिल्ली। एशियाई गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का पहला मैच नेपाल के साथ खेला गया। इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 23 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बता दें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए थे। इसके जवाब में नेपाल की टीम महज 179 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 23 रन से जीत लिया।

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 100 रन का योगदान दिया। रिंकू सिंह ने 37, कप्तान ऋतुराज और शिवम दुबे ने 25-25 रन बनाए।

नेपाल ने दी टक्कर

वहीं नेपाल के लिए दीपेंद्र सिंह ने दो विकेट झटके। इसके जवाब में नेपाल की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई। सबसे ज्यादा दीपेंद्र सिंह ने 32 रन बनाए। संदीप जोरा और कुशल मल्ला ने 29, करण ने 18 और कुशल भुर्तेल ने 28 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं अर्शदीप को दो और आर साई किशोर को एक-एक विकेट मिला।