Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा: गुरुग्राम के सदर बाजार में आग लगी, कोई हताहत नहीं

हरियाणा: गुरुग्राम के सदर बाजार में आग लगी, कोई हताहत नहीं

चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सदर बाजार में आज सुबह साड़ी की एक दुकान में आग लग गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों ने क्या कहा? इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की […]

Gurugram fire
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2023 11:10:34 IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सदर बाजार में आज सुबह साड़ी की एक दुकान में आग लग गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है।

अधिकारियों ने क्या कहा?

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग किस वजह से लगी है इस बात का अभी पता नहीं चला है. वहीं दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इस संबंध में कहा कि सदर बाजार में करिश्मा साड़ी स्टोर में सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई।

दमकल केंद्र अधिकारी यादविंदर शर्मा ने क्या कहा?

गुरुग्राम के भीम नगर में दमकल केंद्र अधिकारी यादविंदर शर्मा ने कहा कि हमें सुबह करीब साढ़े चार बजे सदर बाजार के रामलीला मैदान के निकट स्थित करिश्मा साड़ी स्टोर में आग लगने की खबर मिली। इसके बाद सेक्टर 29 के दमकल केंद्र से दमकल की दो गाड़ियां, भीम नगर दमकल केंद्र से दो और सेक्टर 37 के दमकल केंद्र से दमकल के एक वाहन को तुरंत घटनास्थल भेजा गया. उन्होंने कहा कि इमारत के निचले तल पर आग लगी थी और दमकल टीम ने आग पर सुबह करीब सवा पांच बजे काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन