Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Odisha: भुवनेश्वर को मिलेगी 5,900 करोड़ की मेट्रो परियोजना, सीएम रखेंगे आधारशिला

Odisha: भुवनेश्वर को मिलेगी 5,900 करोड़ की मेट्रो परियोजना, सीएम रखेंगे आधारशिला

भुवनेश्वर: ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक अगले साल एक जनवरी को भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने 7 अक्टूबर को दी। उन्होंने बताया कि सीएम पटनायक ने मेट्रो रेल से जुड़ी 5,900 करोड़ रुपये से अधिक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है जिसे राज्य सरकार […]

CM Naveen Patnaik
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2023 11:05:19 IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक अगले साल एक जनवरी को भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने 7 अक्टूबर को दी। उन्होंने बताया कि सीएम पटनायक ने मेट्रो रेल से जुड़ी 5,900 करोड़ रुपये से अधिक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।

अधिकारी ने क्या कहा?

एक अधिकारी के अनुसार सीएम नवीन पटनायक एक जनवरी 2024 को इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे. उन्होंने मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीपीआर को मंजूरी दे दी। अधिकारी ने कहा कि कुल 5,929 करोड़ रुपये की लागत वाली डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

सीएम नवीन पटनायक ने क्या कहा?

उन्होंने आगे कहा कि परियोजना पर काम बहुत जल्द ही शुरू होगा और इसे चार साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि भुवनेश्वर मेट्रो ओडिशा के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना है, यह शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवा को और मजबूत करेगी, साथी ही इसके आर्थिक विकास को गति देगी।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन