Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Israel-Hamas war: इजराइल की मदद के लिए नौसेना का ‘कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ भेजेगा अमेरिका

Israel-Hamas war: इजराइल की मदद के लिए नौसेना का ‘कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ भेजेगा अमेरिका

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका से एक खबर सामने आ रही है. अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने नौसेना के ‘फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ को इजराइल की सहायता के लिए तैयार रहने के मकसद से पूर्वी भूमध्य सागर जाने का आदेश दिया है. इस बात की जानकारी ऑस्टिन ने बीते रविवार को दी है। […]

America will send 'Carrier Strike Group'
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2023 08:26:04 IST

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका से एक खबर सामने आ रही है. अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने नौसेना के ‘फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ को इजराइल की सहायता के लिए तैयार रहने के मकसद से पूर्वी भूमध्य सागर जाने का आदेश दिया है. इस बात की जानकारी ऑस्टिन ने बीते रविवार को दी है।

अधिकारियों ने क्या कहा?

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि यूएसएस गोल्ड आट.फोर्ड के पांच हजार नौसैन्य कर्मियों और युद्धक विमानों के साथ क्रूजर और विध्वंसकों को भेजा जाएगा। इसका संभावित मकसद यह है कि हथियारों को हमास तक पहुंचने से रोकना और निगरानी रखना है। गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने बीते शनिवार सुबह इजराइल के दक्षिण में हवा, भूमि और समुद्र से अचानक हमला कर दिया था। इन हमलों में सैनिकों समेत कम से कम 600 इजराइली मारे गए हैं।

अमेरिका के एक अधिकारी ने क्या कहा?

बताया जा रहा है कि 50 साल में देश में हुआ सबसे भीषण हमला है। इजराइल के जवाबी हमले में गाजा पट्टी में करीब 300 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिला है कि हमलों में कम से कम 4 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है और 7 अन्य अमेरिकी लापता हैं।

अमेरिका फोर्ड के अलावा क्रूजर ‘यूएसएस नॉरमैंडी’, विध्वंसक ‘यूएसएस थॉमस हडनर’, ‘यूएसएस रैमेज‘, ‘यूएसएस कार्नी’ और ‘यूएसएस रूजवेल्ट’ को भी भेज रहा है. इसके अलावा अमेरिकी वायु सेना के एफ-35, एफ-15, एफ-16 और ए-10 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन को भी क्षेत्र में भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन