Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे बाबाल सुधार गृह से हुए रिहा

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे बाबाल सुधार गृह से हुए रिहा

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटे अहजम और आबान सात महीने बाद 9 अक्टूबर को बाल सुधार गृह राजरुपपुर से रिहा कर दिए गए है. अतीक के चौथे नंबर के बेटे अहजम और पांचवें नंबर के बेटे आबान को बाल सुधार गृह से सोमवार देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच रिहा किया गया […]

Both sons of Ahmed were released
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2023 08:17:58 IST

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटे अहजम और आबान सात महीने बाद 9 अक्टूबर को बाल सुधार गृह राजरुपपुर से रिहा कर दिए गए है. अतीक के चौथे नंबर के बेटे अहजम और पांचवें नंबर के बेटे आबान को बाल सुधार गृह से सोमवार देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच रिहा किया गया है. बता दें कि बच्चों की कस्टडी लेने के लिए खुद अतीक की बहन परवीन बाल सुधार गृह पहुंची थी।

आपको बता दें कि 24 फरवरी को हुए उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में माफिया अतीक अहमद की पूरी फैमिली को नामजद कर दिया गया था, जिसके बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी घर छोड़कर फरार हो गई थी. अतीक के दोनों नाबालिग बेटों अहजम और आबान को बाल कल्याण समिति के आदेश पर धूमनगंज पुलिस ने बाल सुधार गृह राजरूपपुर में 4 मार्च को दाखिल कर दिया था, जिसके बाद से दोनों बच्चे बाल सुधार गृह में ही रह रहे थे।

अतीक अहमद की बहन ने कस्टडी को लेकर डाली थी अर्जी

बता दें कि बच्चों की कस्टडी को लेकर माफिया अतीक की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद ही माफिया अतीक के दोनों बेटों की रिहाई सोमवार को हुई है. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने दोनों बेटों की रिहाई का आदेश जारी किया और उन्हें बुआ परवीन को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन