Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी, 4200 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी, 4200 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान पिथौरागढ़ पहुंचे, उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गुंजी में पारंपरिक वस्तुएं और उत्पाद देखे। साथ ही उन्होंने पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल भी बजाया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपए […]

pm modi uttarakhand visit
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2023 16:16:06 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान पिथौरागढ़ पहुंचे, उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गुंजी में पारंपरिक वस्तुएं और उत्पाद देखे। साथ ही उन्होंने पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल भी बजाया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

4,200 करोड़ की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रही जनसभा स्थल पहुंचे। यहां पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंडी टोपी पहनाकर पीएम का स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित नारायण आश्रम की कलाकृति पीएम मोदी को भेंट की गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान रिमोट का बटन दबाकर 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।