Inkhabar

इंडियन लड़की से करनी है शादी तो इन शर्तों को कीजिए पूरा

एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक शादी के बंधन में बंधने से पहले अब इंडियंस गर्ल्स भी अपनी शर्तें रख रहीं हैं. ऑनलाइन शादी फिक्स करवाने वाली वेबसाइट 'शादी डाट कॉम' ने भारत के एकल लोगों की राय जानने और शादी को लेकर उनकी ज़रूरतों को समझने के लिए एक सर्वे किया है जिसमें कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2015 09:32:48 IST
नई दिल्ली. एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक शादी के बंधन में बंधने से पहले अब इंडियंस गर्ल्स भी अपनी शर्तें रख रहीं हैं. ऑनलाइन शादी फिक्स करवाने वाली वेबसाइट ‘शादी डाट कॉम’ ने भारत के एकल लोगों की राय जानने और शादी को लेकर उनकी ज़रूरतों को समझने के लिए एक सर्वे किया है जिसमें कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई है. 
 
शादी डॉट कॉम के ऑनलाइन सर्वे में 25 से 34 साल के 12,500 से भी ज्यादा एकल युवतियों ने जवाब दिया है. एकल युवतियों से जब पूछा गया कि शादी के लिए ‘हां’ कहने से पहले क्या उनकी कोई शर्त है, तो जवाब में 71.3 फीसदी ने ‘हां’ में जवाब दिया, 5.8 फीसदी ने ‘ना’ कहा, जबकि 22.9 फीसदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में सोचना पड़ेगा.
 
सर्वे के मुताबिक ये शर्तें रखतीं हैं लड़कियां:
1. शादी के बाद सरनेम न बदलने की शर्त
2. शादी के बाद स्वतंत्र रहने की चाहत
3. यह इच्छा कि परिवार की जिम्मेदारी पुरुष उठाएं
4. उनके माता-पिता को अपने माता-पिता जैसा ही समझें
 
शादी डॉट कॉम के सीइओ गौरव रक्षित ने एक बयान में कहा, ‘सर्वे से हमें पता चलता है कि भारतीय मानसिकता में किस प्रकार बदलाव आ रहा है. ‘शादी डॉट कॉम’ समझता है कि भारतीय युवतियां बहुआयामी व्यक्तिव के रूप में ढल रही हैं और अपने चुनावों को लेकर बेहद आत्मविश्वासी हैं.’

Tags