Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणबीर कपूर ने माना, मुझे दीपिका की एक्टिंग से डर लगता है

रणबीर कपूर ने माना, मुझे दीपिका की एक्टिंग से डर लगता है

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का कहना है कि दीपिका पादुकोण मस्तीखोर हैं और एक एक्ट्रेस के रुप में वे उन्हें डराती हैं. रणबीर का कहना है कि ‘दीपिका ने एक्ट्रेस के रूप में ज्यादा उपलब्धि हासिल की है. मैं जब भी उनके साथ काम करता हूं तो अच्छा महसूस होता है और मुझे उनके […]

tamasha
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2015 11:02:42 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का कहना है कि दीपिका पादुकोण मस्तीखोर हैं और एक एक्ट्रेस के रुप में वे उन्हें डराती हैं. रणबीर का कहना है कि ‘दीपिका ने एक्ट्रेस के रूप में ज्यादा उपलब्धि हासिल की है. मैं जब भी उनके साथ काम करता हूं तो अच्छा महसूस होता है और मुझे उनके साथ काम करने में काफी संतुष्टि मिलती है और एक कलाकार के रूप में वे मुझे डराती हैं.’ 
 
रणबीर और दीपिका दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. रणबीर ने बताया कि जब मैंने उनके साथ ‘बचना ऐ हसीनों’ में काम किया था, तो वे अलग थीं. वे शमीर्ली और संकोची थीं. इस फिल्म के बाद वे काफी बदल गई. सिनेमा और जीवन की समझ आई, और थोड़ा आत्मा में बदलाव आया, जिससे हम सब डर गए. दीपिका सभ्य और गौरवशाली होने के साथ मजाकिया हैं. 
 
रणबीर और दीपिका दोनों फिल्म ‘तमाशा’ में साथ नजर आएगें. ये फिल्म 27 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Tags