Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Israel-Hamas War: इजरायल पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, PM नेतन्याहू से की मुलाकात

Israel-Hamas War: इजरायल पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, PM नेतन्याहू से की मुलाकात

नई दिल्ली: हमास के आतंकी हमले के बाद से इजरायल की सेना का गाजा पट्टी पर हवाई हमला जारी है. पश्चिम के ज्यादातर मुल्क इस जंग में इजरायल के पक्ष में खड़े हैं. इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इजरायल के तेल अवीव पहुंचे. यहां उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. […]

(Lloyd Austin met PM Netanyahu)
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2023 18:02:38 IST

नई दिल्ली: हमास के आतंकी हमले के बाद से इजरायल की सेना का गाजा पट्टी पर हवाई हमला जारी है. पश्चिम के ज्यादातर मुल्क इस जंग में इजरायल के पक्ष में खड़े हैं. इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इजरायल के तेल अवीव पहुंचे. यहां उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इजरायल के लिए अमेरिका का मजबूत समर्थन है.

इजरायल को रक्षा का अधिकार

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करने के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने जंग को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा कि इस जंग में इजरायल के पास अपनी रक्षा के लिए जरूरी चीजें हों. रक्षा मंत्री ने कहा कि इजरायल को अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है.

गाजा का आईएसएस है हमास

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने तेल अवीव में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास की तुलना आईएसआईएस से की है. उन्होंने हमास को गाजा का आईएसएआईएस कहा है. इसके साथ ही गैलेंट ने कहा कि गाजा इस वक्त ईरान के पेरोल पर है.

युद्ध में हजारों लोगों की मौत

बता दें कि आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल की सेना के बीच चल रहे युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना गाजा में बड़े स्तर पर जवाबी कार्रवाई कर ही है. युद्ध के छठवे दिन इजरायली सेना ने बताया कि अब तक 222 सैनिकों समेत 1300 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इजरायल के हमले में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें-

Israel Attack on Syria: इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, दमिश्क-अलेप्पो एयरपोर्ट को बनाया निशाना