Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: 48 घंटे के बाद दूसरा ट्रेन हादसा, रघुनाथपुर स्टेशन पर बेपटरी हुआ इंजन

बिहार: 48 घंटे के बाद दूसरा ट्रेन हादसा, रघुनाथपुर स्टेशन पर बेपटरी हुआ इंजन

पटना: बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के निकट 11 अक्टूबर को हुए ट्रेन हादसे के ठीक 48 घंटे बाद एक और ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. इस बार डीरेल हुई बोगियों को लूप लाइन में ले जा रहा इंजन ही पटरी से उतर गया है। 48 घंटे के बाद दूसरा […]

Second train accident
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2023 11:57:58 IST

पटना: बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के निकट 11 अक्टूबर को हुए ट्रेन हादसे के ठीक 48 घंटे बाद एक और ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. इस बार डीरेल हुई बोगियों को लूप लाइन में ले जा रहा इंजन ही पटरी से उतर गया है।

48 घंटे के बाद दूसरा ट्रेन हादसा

बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन पर 48 घंटे के बाद दूसरा ट्रेन हादसा हुआ है, यहां पहले से डीरेल हो चुकी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियों को लूप लाइन पर ले जा रहा ट्रेन का एक इंजन पटरी से उतर गया है. इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने कुछ बोलने से इनकार कर दिया है और सभी ने चुप्पी साध ली है।

आपको बता दें कि इस स्टेशन के निकट 11 अक्टूबर की रात 9 बजकर 35 मिनट पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गई थी. इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनमें से गंभीर हालत में 20 लोगों को उपचार के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया था जो नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी. यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाती है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन