Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चाचा पारस ने भतीजे चिराग को दी चुनौती “तुम यहां मां को उतारोगे, मैं वहां बहन को लड़ाऊंगा”

चाचा पारस ने भतीजे चिराग को दी चुनौती “तुम यहां मां को उतारोगे, मैं वहां बहन को लड़ाऊंगा”

पटनाः जमुई सांसद चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच में दमदार सियासी घमासान छिड़ा हुआ है अभी हाल ही में चिराग पासवान ने जमुई में कहा अगर हाजीपुर सीट से उनकी माँ चुनाव लड़ती हैं तो रह आसान हो जाएगी इसी बीच पशुपति पारस ने हाजीपुर में पलटवार करते हुए कहा […]

चाचा पारस ने भतीजे चिराग को दी चुनौती
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2023 22:00:38 IST

पटनाः जमुई सांसद चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच में दमदार सियासी घमासान छिड़ा हुआ है अभी हाल ही में चिराग पासवान ने जमुई में कहा अगर हाजीपुर सीट से उनकी माँ चुनाव लड़ती हैं तो रह आसान हो जाएगी इसी बीच पशुपति पारस ने हाजीपुर में पलटवार करते हुए कहा की अगर ऐसा हुआ तो वह जमुई से चिराग की बहन को लड़ा सकते हैं।

इसकी कोई गारंटी नहीं 

बता दें की पशुपति पारस ने अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में मीडिया से बात करने के दौरान बड़ा बयान दे दिया। कहा की चिराग पासवान एनडीए में है तो बात माने अगर बात नहीं माने तो बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर लड़े। पशुपति पारस ने मीडिया से बात करते हुए कहा की एक बात जान लीजिए इस बार कहीं कोई टक्कर नहीं वाली है स्थायी सदस्य तो हम हैं , कल वो (चिराग) आदमी एनडीए में रहे या ना रहे इसकी कोई गारंटी नहीं है। मैं हाजीपुर से ही चुनाव लडूंगा , इसके बाद जिसको जहाँ से लड़ना है लड़े।

किस बहन को लाने की बात कही पशुपति पारस ने

पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा है की सभी स्वतन्त्र हैं , जब वह (चिराग) हाजीपुर से अपनी माँ को लड़वा सकते हैं तो मैं भी जमुई से उसी (चिराग) के परिवार से किसी को लड़वा सकता हूँ, उसी की बहन को लड़वा देंगे, बता दें की पशुपति पारस का इशारा चिराग पासवान की बहन की ओर था , जो रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी की बेटी है।

जब चिराग ने कहा की हट जायेंगे चाचा 

बता दें बीते गुरुवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग ने चाचा पर किये गए प्रश्न का जबाव देते हुए कहा की समय आने पर चाचा खुद पीछे हट जायेंगे , पशुपति पारस के बयान से ऐसा लग की चाचा भतीजे के बीच सियासी टक्कर जारी है।