Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Israel-Hamas Conflict: युद्ध से अटक सकती है आईएमईईसी परियोजना, जीटीआरआई ने जाहिर की आशंका

Israel-Hamas Conflict: युद्ध से अटक सकती है आईएमईईसी परियोजना, जीटीआरआई ने जाहिर की आशंका

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच संघर्ष जारी है. अब तक इस जंग में दोनों देशों के लगभग 3,000 लोग मारे जा चुके हैं. इस युद्ध के चलते पूरे अरब देशों में तनाव का माहौल है. ऐसे में जीटीआरआई परियोजना भी कुछ समय के लिए अटक सकती है. थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव […]

Israel-Hamas Conflict
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2023 10:56:15 IST

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच संघर्ष जारी है. अब तक इस जंग में दोनों देशों के लगभग 3,000 लोग मारे जा चुके हैं. इस युद्ध के चलते पूरे अरब देशों में तनाव का माहौल है. ऐसे में जीटीआरआई परियोजना भी कुछ समय के लिए अटक सकती है. थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने दावा किया है कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध के चलते भारत-पश्चिम एशिया- यूरोप आर्थिक गलियारे (IEMMC) का क्रियान्वयन टल सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थिंक टैंक ने कहा कि संघर्ष के चलते इस समझौते के भागीदार सऊदी अरब ने इजराइल के साथ राजनयिक संबंधों पर रोक लगा दिया है.

देर करने के नतीजे गंभीर होंगे

थिंक टैंक ने कहा कि हमास इजराइल युद्ध के चलते अरब देशों में जो तनाव चल रहा है उससे इजराइल और सऊदी अरब के रिश्ते भी बिगड़ते जा रहे हैं. जीटीआरआई ने कहा कि अगर इन दोनों के बीच राजनयिक संबंध ठीक नहीं होते हैं तो IEMMC गलियारे से जुड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन मुश्किल हो जाएगा. इस परियोजना में देरी के गंभीर भू-राजनीतिक नतीजे होंगे. जीटीआरआई के सह-संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने इस मसले पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि युद्ध की स्थिति में दोनों देशों के बीच बातचीत पटरी से उतर सकती है.

आगे बढ़ सकता है संघर्ष

हमास के हमले के बाद फिलहाल संघर्ष गाजा और इजराइल तक ही सीमित है लेकिन यह युद्ध अभी और आगे भी बढ़ सकता है. बता दें कि पिछले महीने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आईएमईईसी पर भारत में सहमति बनी थी. इसे चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना का जवाब माना जा रहा है.

Chhattisgarh Election: कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, इस सीट से लड़ेंगे सीएम भूपेश बघेल