Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Border 2: ‘बॉर्डर 2’ के लिए सनी देओल ने की भारी फीस की मांग

Border 2: ‘बॉर्डर 2’ के लिए सनी देओल ने की भारी फीस की मांग

मुंबई: बॉलवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों ‘गदर 2’ की शानदार सफलता का जश्न मना रहे हैं. बता दें कि उन्होंने अमीषा पटेल के साथ अभिनय किया है. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए है लेकिन उनकी सफलता की सारी खुशियों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि सनी […]

Border 2:
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2023 11:15:14 IST

मुंबई: बॉलवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों ‘गदर 2’ की शानदार सफलता का जश्न मना रहे हैं. बता दें कि उन्होंने अमीषा पटेल के साथ अभिनय किया है. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए है लेकिन उनकी सफलता की सारी खुशियों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि सनी देओल संभावित रूप से 1997 की युद्ध क्लासिक ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अब इसके बारे में एक रोमांचक अपडेट भी सामने आया है.

Sunny Deol ने बताया कि Border 2 इतने सालों तक क्यों नहीं बन पाई, बोले इस  शर्त पर बॉर्डर 2 करूंगा? - YouTube
सनी देओल ने की डील

ख़बरों के मुताबिक अभिनेता सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ के लिए भारी भरकम रकम ली होगी, क्योंकि 50 करोड़ के अलावा सनी ने एक बैक-एंड डील भी की है. जिसमें उन्हें निर्माताओं द्वारा अर्जित मुनाफे में से कुछ हिस्सा मिलने वाला है. फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि सनी इसके हकदार भी हैं. हालांकि उनकी उपस्थिति ‘बॉर्डर 2’ को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है, और निर्माता सनी के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर करने से बहुत खुश भी थे.

इसके अलावा अभिनेता से पूछा गया कि क्या अवसर मिलने पर वो ‘बॉर्डर 2’ करेंगे. तब अभिनेता ने कहा कि ये इस बात पर निर्भर करता है कि कथानक कितना मनोरंजक है. हालांकि उन्होंने कहा कि वो किरदार वाकई बहुत प्यारे थे और आज जब मैं कोई फिल्म देखता हूं तो मैं उन किरदारों का विस्तार देखना चाहता हूं. हालांकि मुझे ऐसा करने का मन है लेकिन कहानी को उस किरदार को जगह देनी चाहिए।