Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bollywood: दीपिका पादुकोण ने अपने नये लुक से इंटरनेट पर बिखेरे जलवे

Bollywood: दीपिका पादुकोण ने अपने नये लुक से इंटरनेट पर बिखेरे जलवे

नई दिल्लीः दीपिका पादुकोण ने अपनी नई फिल्म सिंघम अगेन से अपने फर्स्ट लुक की तस्वीरें रविवार (15 अक्तूबर) को साझा कीं। दीपिका पादुकोण ने पहली झलक से किया आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर को बहुत प्रभावित। इसके बाद आलिया ने दीपिका के पोस्ट पर फायर इमोजी शेयर कर के अपनी खुशी जाहिर कि। और […]

Bollywood: दीपिका पादुकोण ने अपने नये लुक से इंटरनेट पर बिखेरे जलवे
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2023 22:48:43 IST

नई दिल्लीः दीपिका पादुकोण ने अपनी नई फिल्म सिंघम अगेन से अपने फर्स्ट लुक की तस्वीरें रविवार (15 अक्तूबर) को साझा कीं। दीपिका पादुकोण ने पहली झलक से किया आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर को बहुत प्रभावित। इसके बाद आलिया ने दीपिका के पोस्ट पर फायर इमोजी शेयर कर के अपनी खुशी जाहिर कि। और वहीं, जान्हवी ने भी आग और हाथ उठाए हुए दोनों इमोजी का उपयोग कर के अपनी भी खुशी जाहिर कि।

कई एक्टर्स ने कमेंट कर  दिखाई खुशी

बता दें कि दीपिका पादुकोण के लुक की चर्चा पूरे बॉलीवुड में है, तो वहीं रोहित शेट्टी की पोस्ट के नीचे, जैकलीन फर्नांडीज ने भी हाथ उठाए हुए इमोजी शेयर किया, और वहीं पूजा हेगड़े ने लिखा, ‘शेट्टी पावर’।

दीपिका पादुकोण का खतरनाक अवतार

फिल्म सिंघम अगेन कि पहली झलक में दीपिका नजर आयी एक खतरनाक अवतार में, जो कि घायल लुक में अपने दुश्मन पर बंदूक ताने हुए हैं और साथ ही बैकग्राउंड में एक जलती हुई इमारत नजर आयी । रोहित शेट्टी ने तस्वीरें को शेयर करते हुए कैप्शन में दीपिका के किरदार के बारे में बताते हुए लिखा है कि, ‘नारी मे सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी, अब मिलिए हमारे पुलिस जगत के सबसे क्रूर और हिंसक अधिकारी शक्ति शेट्टी से