Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Earthquake: दिल्ली के बाद उत्‍तराखंड में भी कांपी धरती, रिक्‍टर स्‍केल पर 4 मापी गई तीव्रता

Earthquake: दिल्ली के बाद उत्‍तराखंड में भी कांपी धरती, रिक्‍टर स्‍केल पर 4 मापी गई तीव्रता

नई दिल्ली। दिल्‍ली-एनसीआर के बाद अब उत्‍तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि इसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके पिथौरागढ़ जिले से 48 किलोमीटर उत्‍तर-पूर्व में महसूस किए गए हैं। बता दें कि भूकंप से स्‍थानीय […]

Earthquake
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2023 10:27:05 IST

नई दिल्ली। दिल्‍ली-एनसीआर के बाद अब उत्‍तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि इसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके पिथौरागढ़ जिले से 48 किलोमीटर उत्‍तर-पूर्व में महसूस किए गए हैं। बता दें कि भूकंप से स्‍थानीय लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि ये भूकंप के झटके सुबह 9:11 बजे आए हैं। बता दें कि इससे पहले रविवार को राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप आया था।

दिल्ली में भूकंप

दिल्ली-एनसीआर में दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों की वजह से धरती काफी देर तक हिलती रही। नेशनल भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई है, जबकि भुकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भूकंप का केंद्र नेपाल था।