Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Durga Puja 2023: लाल किला के पास रामलीला के दौरान गिरी मंच की लाइट, चार घायल

Durga Puja 2023: लाल किला के पास रामलीला के दौरान गिरी मंच की लाइट, चार घायल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित देशभर में दूर्गा पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है. वहीं हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली में रामलीला का मंचन जारी है, लेकिन एक कार्यक्रम के दौरान एक पार्क में ढांचा गिरने की वजह से 11 वर्षीय बच्चे सहित चार लोग घायल […]

Durga puja 2023
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2023 14:40:04 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित देशभर में दूर्गा पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है. वहीं हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली में रामलीला का मंचन जारी है, लेकिन एक कार्यक्रम के दौरान एक पार्क में ढांचा गिरने की वजह से 11 वर्षीय बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए. वहीं घायल बच्चे को इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि रामलीला कार्यक्रम के दौरान जो ढांचा गिरा है वह रोशनी के लिए बनाया गया था।

15 अगस्त पार्क में मची अफरातफरी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बीती रात 10 बजकर 40 मिनट की है. बताया जा रहा है कि लाल किले के 15 अगस्त पार्क में नव श्री धार्मिक रामलीला समिति द्वारा रामलीला कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान 15 अगस्त पार्क में अचानक रोशनी रखने वाली एक संरचना ढह गई. वहीं कार्यक्रम में दौरान मंच की लाइट गिरने से अफरातफरी मच गई. इस हादसे में 11 वर्षीय एक बच्चे को गंभीर चोटें आईं जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।

बच्चे की हालत खतरे से अब बाहर

इस मामले में नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है और वह अब खतरे से बाहर है लेकिन निगरानी में है. अन्य को मामूली चोटें आई और वे खुद ही घटनास्थल से चले गए. उन्होंने आगे कहा कि कोतवाली पुलिस स्टेशन में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और फिलहाल जांच चल रही है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन