Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: मौसम ने बदली करवट, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update: मौसम ने बदली करवट, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली है। साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। आज के मौसम की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी […]

Delhi NCR Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2023 09:06:23 IST

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली है। साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। आज के मौसम की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी संभव है।

इन राज्यों में बारिश संभव

राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि होने की उम्मीद है। लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और गोवा में हल्की बारिश की संभवना है। झारखंड, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

सर्दी की शुुरुआत

ऊंचाई वाले इलाकों में 19 अक्टूबर को कुछ बारिश हो सकती है। लेकिन अन्य क्षेत्रों में बारिश होगी और उसके बाद पूरी तरह से बारिश साफ होने की संभावना है। पहाड़ों पर वर्षा और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत में सर्दी बढ़ जाएगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अन्य हिस्सों से वापस चला गया है।