Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Israel Hamas War: इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM नेतन्याहू को लगाया गले

Israel Hamas War: इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM नेतन्याहू को लगाया गले

नई दिल्ली: इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर भीषण जंग जारी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान तेल अवीव में एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को गले लगा लिया. बता दें कि राष्ट्रपति बाइडेन युद्धग्रस्त […]

(इजरायल पहुंचे बाइडेन ने नेतन्याहू को लगाया गले)
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2023 13:24:00 IST

नई दिल्ली: इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर भीषण जंग जारी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान तेल अवीव में एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को गले लगा लिया. बता दें कि राष्ट्रपति बाइडेन युद्धग्रस्त गाजा बॉर्डर का दौरा भी करेंगे. इसके साथ ही इस वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. साथ ही हमास के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री इजरायल का दौरा कर चुके हैं.

हमास का खात्मा जरूरी लेकिन…

इस मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो बाइडेन ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमास का खात्मा जरूरी है लेकिन अगर इजराइल गाजा पर कब्जा करता है तो ये उसकी बड़ी गलती साबित होगी. उन्होंने कहा कि हमास ने इस युद्ध में बर्बरता की है. ऐसे में इस संगठन का समाप्त होना जरूरी है.

इजरायल ने सीरिया को भी बनाया निशाना

बता दें कि हमास के हमले के बाद इजराइल आतंकवादी समूह के ठिकानों को पूरी तरह से खत्म करने में लगा है. लेबनान और हमास पर कार्रवाई के बाद बाद इजराइल ने अब सीरिया को निशाना बनाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के घुसपैठ की खबरों के बीच इजराइल ने सीरिया के दो हवाई अड्डों पर बमबारी करके हवाई पट्टी को ध्वस्त कर दिया है.

युद्ध में मारे गए लगभग 3900 लोग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस युद्ध में अभी तक इजराइल के 1,400 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं 3,600 लोग घायल हैं. गाजा पट्टी की बात करें तो वहां तकरीबन 2,500 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले इजराइल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा था कि गाजा पट्टी में हमास के आतंकियों ने लगभग 200 इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया है. उन्होंने कहा था कि इजराइल की सेना बंधक बनाए गए लोगों का पता लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-

Isreal-Gaza Conflict: इजरायली सेना का गाजा के 11 लाख लोगों को अल्टीमेटम, 24 घंटे में शहर को खाली करें