Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तेंदुआ रेस्क्यू एक्सपर्ट रहेंगे तैनात, Rapidx को हरी झंडी दिखाने गाजियाबाद आ रहे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तेंदुआ रेस्क्यू एक्सपर्ट रहेंगे तैनात, Rapidx को हरी झंडी दिखाने गाजियाबाद आ रहे हैं पीएम मोदी

गाजियाबाद: अभी तक आपने यह सुना होगा कि पीएम मोदी किसी भी जनसभा में जाते हैं तो उनकी सुरक्षा वहां पर आतंकवादियों से बजनेे के लिए लगाई जाती है. इसके लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया जाता है लेकिन RapidX Train को हरी झंडी दिखाने गाजियाबाद आ रहे पीएम मोदी की सुरक्षा में तेंदुआ […]

Leopard rescue experts
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2023 08:59:35 IST

गाजियाबाद: अभी तक आपने यह सुना होगा कि पीएम मोदी किसी भी जनसभा में जाते हैं तो उनकी सुरक्षा वहां पर आतंकवादियों से बजनेे के लिए लगाई जाती है. इसके लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया जाता है लेकिन RapidX Train को हरी झंडी दिखाने गाजियाबाद आ रहे पीएम मोदी की सुरक्षा में तेंदुआ रेस्क्यू एक्सपर्ट भी तैनात रहेंगे. इसके लिए पुलिस आयुक्त के अनुरोध पर हिंडन एयरबेस से लेकर सभा स्थल तक वन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से तेंदुए को रेस्क्यू किए जाने वाली टीम विशेषज्ञ के साथ तैनात की है।

तेंदुए को बेहोश करने में विशेषज्ञ को बुलाया गया

आपको बता दें कि स्थानीय पुलिस के अनुरोध पर वन विभाग ने तेंदुए को बेहोश करने में एक्सपर्ट डॉ. आरके सिंह को बंदूक के साथ बुलाया गया है. इस बात की पुष्टि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी मनीष सिंह ने की है. यूपी के मेरठ में तैनात वन्य जीव प्रतिपालक डॉ.सलौनी, मोदीनगर के रेंज अधिकारी अमित सिंह और दो अन्य वन दरोगा वायु सेना स्टेशन हिंडन पर तैनात रहेंगे।

मनीष सिंह के मुताबिक वायु सेना के अधिकारियों ने कई बार पत्र भेजकर इस बात से अवगत कराया है कि वायु सेना स्टेशन परिसर के जंगलों में एक तेंदुआ दिखाई देता है. वहीं पुलिस आयुक्त द्वारा भेजे पत्र में वन विभाग को हिंडन एयरबेस में तेंदुआ की मौजूदगी संभावित बताई है। विभागीय टीम
19 अक्टूबर को इसके लिए सामान्य निरीक्षण भी करेगी।

जिले में पिछले 3 साल में सात बार दस्तक दे चुका है तेंदुआ

आपको बता दें कि जनपद में पिछले 3 साल में सात बार तेंदुआ दस्तक दे चुका है. वहीं दो बार रेस्क्यू भी किया जा चुका है. एक बार हिंडन एयरबेस के निकट से ही रेस्क्यू किया गया था।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन