Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जगदलपुर और कोंडागांव में जनसभा को करेंगे संबोधित

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जगदलपुर और कोंडागांव में जनसभा को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को बस्तर संभाग के जगदलपुर व कोण्डागांव में रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भी शामिल होंगे। विशेष विमान से अमित शाह गुरुवार दोपहर 12:05 मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां से वह लालबाग मैदान में जाएंगे, जहां दोपहर 12:15 […]

amit_shah
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2023 09:37:12 IST

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को बस्तर संभाग के जगदलपुर व कोण्डागांव में रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भी शामिल होंगे। विशेष विमान से अमित शाह गुरुवार दोपहर 12:05 मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां से वह लालबाग मैदान में जाएंगे, जहां दोपहर 12:15 बजे से 1:15 बजे तक गृह मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।

नामांकन रैली में होंगे शामिल

गृह मंत्री अमित शाह वहीं से बस्तर जिले की तीन विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी किरणदेव जगदलपुर, मनीराम कश्यप बस्तर और विनायक गोयल चित्रकोट कार्यकर्ताओं के साथ रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बता दें कि जगदलपुर के तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोण्डागांव में पुलिस मैदान में दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह शाम 4:05 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट आयेंगे और यहां से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

बीजेपी ने जारी की सूची

मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी दल प्रचार प्रसार में लगे हैं। इसी कड़ी में अब बीजेपी ने मिजोरम के लिए 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बता दें कि इससे पहले भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। बता दें कि मिजोरम में 40 सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।