भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से क्रूरता की हद पार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, यहां कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाले तीन लोगों ने मिलकर एक विशेष नस्ल के कुत्ते की हत्या कर दी. वहीं डॉग ट्रेनर ने कुत्ते को गेट पर लटकाकर फांसी दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की क्रूरता का यह पहला मामला भोपाल में सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक शराब कारोबारी निखिल जायसवाल ने एक कुत्ता खरीदा था और इसे वह ट्रेनिंग दिलवाना चाहते थे. इसके लिए जायसवाल ने कुछ डॉग ट्रेनर को चुना। जिसके बाद निखिल जायसवाल ने रवि कुशवाहा, तरुण दास और नेहा तिवारी के ट्रेनिंग सेंटर में कुत्ते को छोड़ा था। इसमें एक महिला ट्रेनर भी शामिल है. ये तीनों मिलकर कुत्ते को गेट में लटका कर फांसी दे दी. यह घटना अगर सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं होती तो इन लोगों की गलती पकड़ा भी नहीं जाता।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने मिलकर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज डिलीट कर दिया था, लेकिन साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने किसी तरह उस डाटा को रिट्रीव कर लिया जिसमें यह घटना कैद हुई थी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन