Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: पुणे में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट बुरी तरह घायल

महाराष्ट्र: पुणे में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट बुरी तरह घायल

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक गांव के निकट बृहस्पतिवार की शाम एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि विमान में सिर्फ पायलट सवार था। इससे पुलिस ने बताया था कि पायलट के अलावा विमान में एक और व्यक्ति सवार था और हादसे […]

Maharashtra news
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2023 08:00:31 IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक गांव के निकट बृहस्पतिवार की शाम एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि विमान में सिर्फ पायलट सवार था। इससे पुलिस ने बताया था कि पायलट के अलावा विमान में एक और व्यक्ति सवार था और हादसे के बाद उन्हें एक नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया है।

हालांकि उन्होंने बाद में बताया कि उनके द्वारा एकत्रित की गई सूचना से पता चलता है कि विमान में पायलट के अलावा कोई और सवार नहीं था। पुलिस ने बताया कि पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती तालुका में एक निजी उड़ान प्रशिक्षण अकादमी का विमान था।

बारामती पुलिस थाने के निरीक्षक प्रभाकर मोरे ने क्या कहा?

इस संबंध में बारामती पुलिस थाने के निरीक्षक प्रभाकर मोरे ने कहा कि एक प्रशिक्षण विमान (रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी से संबंधित) शाम लगभग 5 बजे बारामती तालुका अंतर्गत कटफल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पायलट को चोटें आई हैं। हम इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि क्या घटना के समय विमान में कोई और यात्री भी सवार था। दुर्घटना की वजह तत्काल पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन