Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के सील वजूखाने के एएसआई सर्वे पर आज जिला जज सुनाएंगे आदेश

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के सील वजूखाने के एएसआई सर्वे पर आज जिला जज सुनाएंगे आदेश

लखनऊ। वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने के एएसआई सर्वे की मांग वाली याचिका पर आज जिला जज की अदालत में फैसला संभव है। बीते गुरुवार को ही इस केस में सुनवाई पूरी हो गई थी। न्यायालय ने दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखते हुए आदेश के लिए 21 […]

Gyanvapi Case
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2023 11:15:43 IST

लखनऊ। वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने के एएसआई सर्वे की मांग वाली याचिका पर आज जिला जज की अदालत में फैसला संभव है। बीते गुरुवार को ही इस केस में सुनवाई पूरी हो गई थी। न्यायालय ने दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखते हुए आदेश के लिए 21 अक्तूबर की तारीख तय की थी।

परिसर का सर्वे जारी

इधर, ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे चल रहा है। बता दें कि अब सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक ही सर्वे का काम हो रहा है। बता दें कि जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत के फैसले के बाद से ज्ञानवापी में एएसआई की टीम 24 जुलाई से ही सर्वे कर रही है।

शिवलिंग जैसी आकृति की पूजा की मांग पर भी फैसला संभव

बता दें कि पिछले साल ज्ञानवापी में अधिवक्ता आयुक्त के सर्वे के दौरान मिली शिवलिंग जैसी आकृति को आदि विश्वेश्वर बताते हुए उनके राग-भोग और दर्शन-पूजन की मांग को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से अधिवक्ता रमेश उपाध्याय द्वारा याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर आदेश के लिए जिला जज ने 21 अक्तूबर की तारीख तय की है।