Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi fire: सब्जी मंडी क्लॉक टॉवर के पास सिलेंडर में हुआ विस्फोट, सुरक्षित निकाले गए 16 लोग

Delhi fire: सब्जी मंडी क्लॉक टॉवर के पास सिलेंडर में हुआ विस्फोट, सुरक्षित निकाले गए 16 लोग

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक सब्जी मंडी क्लॉक टॉवर के पास हरफूल सिंह बिल्डिंग में एक घर में आज सुबह एलपीजी सिलेंडर विस्फोट होने की वजह से आग लग गई. इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को तुरंत दी गई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची. इस विस्फोट की वजह […]

Fire In Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2023 11:08:42 IST

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक सब्जी मंडी क्लॉक टॉवर के पास हरफूल सिंह बिल्डिंग में एक घर में आज सुबह एलपीजी सिलेंडर विस्फोट होने की वजह से आग लग गई. इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को तुरंत दी गई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची. इस विस्फोट की वजह से घर में 16 लोग फंस गए थे. उन सभी का फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया है. साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।

इससे पहले दिलशाद गार्डन में लगी आग

आपको बता दें कि इससे पहले 19 अक्टूबर को दिलशाद गार्डन में एक फ्लैट में मोबाइल के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। वहीं फ्लैट के अंदर से एक शव मिला था. शव की पहचान 72 वर्षीय रामस्वरूप छाबड़ा के रूप में की गई।

शुरुआती जांच में पता चला था कि बुजुर्ग की मौत दम घुटने से हुई है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं शाट सर्किट की वजह से आग का कारण बताया गया। फ्लैट के अंदर लगे कैमरे एवं इससे जुड़े उपकरण भी जलकर खाक हो गए थे।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन