Inkhabar

ग्रुप सेल्फ़ी लेने से बढ़ सकता है आपके बालों का डैंड्रफ

सेल्फ़ी लेने की अलग अलग अदाएं होती हैं. लेकिन इन्ही अदाओं में से कुछ एक अदाएं आप को परेशानी में डाल देगी और आप को पता भी नहीं चलेगा

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2015 05:42:50 IST
नई दिल्ली. सेल्फ़ी लेने की अलग अलग अदाएं होती हैं. लेकिन इन्ही अदाओं में से कुछ एक अदाएं आप को परेशानी में डाल देगी और आप को पता भी नहीं चलेगा. एक रिसर्च में सामने आया है की जो लोग ग्रुप में सेल्फ़ी लेते हैं उनमें डैंड्रफ और जूं की समस्याएं बढ़ रही हैं. कैलिफोर्निया में लाइस ट्रीटमेंट सेंटर की हेड मारसि मैक्विलिन और शेफर्ड इंस्टीट्यूट फॉर लाइस सॉल्यूशन की हेड कैटी शेफर्ड ने इससे जुड़े सच को उजागर किया है. 
 
ग्रुप सेल्फ़ी लेते वक्त इन बातों का ख्याल रखें:
 
1. सिर को एक दूसरे से दूर ही रखें क्योंकि जूं आसानी से दूसरे सिर में जा सकती है. 
 
2. सेल्फ़ी लेते वक्त हाइजीन का ख्याल रखें, एक-दूसरे में सिर कम चिपकाए.
 
3. सेल्फ़ी से सिर्फ जूं ही नहीं, बल्कि कई तरह के स्किन इन्फेक्शन भी हो रहे हैं, जिससे ज्यादातर लोग अनजान हैं. 
 
4. बालों की प्रॉब्लम लेकर आने वाले लोगों के साथ स्किन के मरीज भी बढ़ रहे हैं. डॉक्टर्स अपनी रिसर्च में एकदम से बढ़ रही इन समस्याओं की असली वजह जानना चाह रहे हैं. इसमें सबसे बड़ी और वजह बनकर सामने आई है.
 

Tags