Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • BIHAR: पत्नी के अफेयर से हताश होकर पति ने ली जान, जांच में जुटी पुलिस

BIHAR: पत्नी के अफेयर से हताश होकर पति ने ली जान, जांच में जुटी पुलिस

पटना। बिहार के पटना से एक वारदात सामने आई है, जहां एक सिपाही महिला की हत्या कर दी गई। बता दें कि पटना जंक्शन के पास के होटल मीनाक्षी में कमरा नंबर 303 में पति ने कट्टे से गोली मारकर अपनी पत्नी की बेहरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही का नाम […]

Crime news
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2023 13:59:49 IST

पटना। बिहार के पटना से एक वारदात सामने आई है, जहां एक सिपाही महिला की हत्या कर दी गई। बता दें कि पटना जंक्शन के पास के होटल मीनाक्षी में कमरा नंबर 303 में पति ने कट्टे से गोली मारकर अपनी पत्नी की बेहरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही का नाम शोभा कुमारी था और उसके शव के पास सिंदूर भी फैला हुआ था। होटल में मौजूद लोगों के मुताबिक़ महिला सिपाही होटल में गजेंद्र नाम के एक युवक से शुक्रवार की सुबह मिलने गई थी। बताया जा रहा है की गजेंद्र महिला सिपाही का ही पति था। जहानाबाद के गजेंद्र ने गुरुवार की शाम एक कमरा बुक कराया था।

महिला का अफेयर

महिला की हत्या के बाद कई बातों सामने आ रहीं है। जानकारी के मुताबिक, महिला का पति काफी डिप्रेशन में था, क्योंकि महिला सिपाही का एसएसबी के जवान धीरज कुमार से साथ अफेयर चल रहा था और उसे यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही थी। इस बात के चलते उसने अपनी पत्नी को मार दिया। दरअसल महिला सिपाही का नाम शोभा कुमारी था और इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था। गजेंद्र कोचिंग चलाता था ,तभी उसकी मुलाकात शोभा से हुई थी। फिर शादी के बाद उसने अपना खेत बेचकर पत्नी को पढ़ाया जिसकी वजह से शोभा सिपाही बनी थी।

डिप्रेशन में था गजेंद्र

गजेंद्र के पिता ने बताया कि उसका बेटा तक़रीबन घर से 13 हजार रुपए लेकर गया था। बाद में पता चलता है कि बेटे ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। गजेंद्र के दोस्त हेमंत का कहना है कि,वो पिछले कई दिनों से नशे की गोली खा रहा था। हेमंत के पूछने पर गजेंद्र ने बताया था कि उसकी पत्नी शोभा का एसएसबी के जवान धीरज कुमार से अफेयर चल रहा है। बता दें कि एसएसबी के जवान धीरज कुमार सीतामढ़ी का रहने वाला है। इस अफेयर को लेकर उन दोनो के बीच हमेशा विवाद होता रहता था।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पिता के मुताबिक़ , गजेंद्र ने अपने मन से शादी की थी फिर उसने खेत बेचकर पत्नी को पढ़ाया लिखा कर सिपाही बनाया। गांव वालों का कहना है कि गजेंद्र बहुत ही शांत स्वभाव का लड़का था। पटना की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।