Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Weather Update: बदल रहा दिल्ली का मौसम, सुबह धुंध की चादर तो दोपहर में रहेगा आसमान साफ

Delhi Weather Update: बदल रहा दिल्ली का मौसम, सुबह धुंध की चादर तो दोपहर में रहेगा आसमान साफ

नई दिल्ली। बदलते मौसम के बीच राजधानी दिल्ली में प्रदूषण भी तेजी से फैल रहा है। ऐसा ही कुछ रविवार और सोमवार को भी देखने में आया। रविवार को राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) ”बहुत खराब” श्रेणी में रहा था तो वहीं सोमवार को यह ”खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया। लेकिन वायु […]

Weather news: दिल्ली में जल्द ठंड देगी दस्तक, गिरने लगा मौसम का तापमान
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2023 07:37:55 IST

नई दिल्ली। बदलते मौसम के बीच राजधानी दिल्ली में प्रदूषण भी तेजी से फैल रहा है। ऐसा ही कुछ रविवार और सोमवार को भी देखने में आया। रविवार को राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) ”बहुत खराब” श्रेणी में रहा था तो वहीं सोमवार को यह ”खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया। लेकिन वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार अगले छह दिन तक हवा खराब या बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगी।

सोमवार को ऐसा था मौसम

दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे। इसके वजह से प्रदूषक कणों का विसर्जन भी धीमा हुआ। लेकिन, सोमवार सुबह से ही अच्छी धूप निकली रही। इसके चलते प्रदूषक कणों का विसर्जन तुलनात्मक रूप से ज्यादा हुआ और एक्यूआइ में भी सुधार दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली का एक्यूआइ 263 था। इस स्तर की हवा को ”खराब” श्रेणी में रखा गया है।

अगले छह दिन नही मिलेगी राहत

एक दिन पहले रविवार को यह 313 यानी प्रदूषण ”बहुत खराब” श्रेणी में रहा था। चौबीस घंटों में 50 अंकों का सुधार हुआ। लेकिन, अभी भी हवा खराब श्रेणी में बना हुआ है। वहीं एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद का 256, ग्रेटर नोएडा का 299, गाजियाबाद का 220, गुरुग्राम का 182 वहीं नोएडा का 229 दर्ज किया गया। गुरुग्राम का एक्यूआइ ”मध्यम” रहा वहीं अन्य जगहों का ”खराब” श्रेणी में ही रिकार्ड किया गया। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार अगले छह दिनों के दौरान आमतौर पर मौसम ऐसा ही बना रहेगा।