Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Israel Hamas War: बाइडेन की हमास को चेतावनी, कहा- बंधकों की रिहाई के बिना युद्ध विराम पर नहीं होगी बात

Israel Hamas War: बाइडेन की हमास को चेतावनी, कहा- बंधकों की रिहाई के बिना युद्ध विराम पर नहीं होगी बात

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आतंकी समूह हमास को चेतावनी दी है. उन्होंने बीते सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बंधकों की रिहाई के बिना हमास और इजराइल के बीच जारी जंग को रोकने को लेकर बातचीत संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में युद्धविराम तभी संभव है […]

GAZA WAR
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2023 09:13:48 IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आतंकी समूह हमास को चेतावनी दी है. उन्होंने बीते सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बंधकों की रिहाई के बिना हमास और इजराइल के बीच जारी जंग को रोकने को लेकर बातचीत संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में युद्धविराम तभी संभव है जब हमास हमले में इजरायल से जब्त किए गए सभी बंधकों को रिहा करेगा.

दोनो देश शांति से रहने के हकदार

व्हाइट हाउस में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल हमास युद्ध को लेकर मीडिया से बात की. इस बातचीत के दौरान पत्रकारों ने बाइडेन से पूछा कि क्या वो आतंकी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के बदले युद्धविराम पर समझौता करेंगे. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमें किसी भी परिस्थिति में सभी बंधकों को रिहा कराना है और हम इसको लेकर बात कर रहे है. वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर किए गए अपने एक पोस्ट में कहा कि इस जंग के बीच कितना भी कठिन समय आए हम शांति को नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन और इजराइल के नागरिक समान रूप से सुरक्षा, शांति और सम्मान से रहने के हकदार हैं.

हमास ने दो बंधकों को किया रिहा

गाजा में इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है. इसी बीच आतंकी समूह हमास ने 2 बंधकों को छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों बुजुर्ग महिलाएं हैं. इसको लेकर आतंकी समूह हमास के प्रवक्ता ने कहा कि कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद इन दोनों के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए मानवीय आधार पर रिहा किया गया है. हमास की सैन्य इकाई के प्रवक्ता अबू उबैदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर कहा कि हमास ने इन दोनों महिलाओं को पिछले शुक्रवार को ही छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन तब इजराइल ने इन्हें लेने से इनकार कर दिया था.

Five Eyes: चीन के जासूसों को लेकर फाइव आइज देशों ने जताई चिंता, बताया राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा