Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Jharkhand: देवघर के अजय बराज में बोलेरो पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Jharkhand: देवघर के अजय बराज में बोलेरो पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

रांची: झारखंड के देवघर चितरा थाना क्षेत्र के अजय बराज में आज सुबह एक बोलेरो गाड़ी के पलटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी चितरा से गिरिडीह जा रहे थे. वहीं मरने वालों में पति-पत्नी, एक दुधमुंहा बच्चा, एक साल का बच्चा और […]

Deoghar accident
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2023 11:31:06 IST

रांची: झारखंड के देवघर चितरा थाना क्षेत्र के अजय बराज में आज सुबह एक बोलेरो गाड़ी के पलटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी चितरा से गिरिडीह जा रहे थे. वहीं मरने वालों में पति-पत्नी, एक दुधमुंहा बच्चा, एक साल का बच्चा और एक युवक शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सभी चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव से गिरिडीह जिला के बांसडीह जा रहे थे तभी चालक का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते हुए अजय बराज स्थित कैनाल के गहरे पानी में जा गिरी. वहीं इस बारे में जब तक लोगों को पता चलता तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।

लोगों की भीड़ हुई इकट्ठा

बताया जा रहा है कि आज सुबह वह गिरिडीह के लिए निकले थे. आशंका जताई जा रही है कि वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा और उसका दरवाजा नहीं खुल सका. जब सुबह-सुबह ग्रामीण की नजर पड़ी तो उन्हें किसी तरह बाहर निकाला. इस दौरान सुबह-सुबह लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

इस बात की जानकारी मिलते ही चित्रा थाना प्रभारी राजीव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिर नहर से गाड़ी को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन