Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Maisa Abdel Hadi: गाजा पर पोस्ट कर बुरी फंसीं मैसा अब्देल हासी हुई गिरफ्तार

Maisa Abdel Hadi: गाजा पर पोस्ट कर बुरी फंसीं मैसा अब्देल हासी हुई गिरफ्तार

मुंबई: अरब-इस्राइली की मशहूर अभिनेत्री मैसा अब्देल हादी को इस्राइल की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अभिनेत्री की गिरफ्तारी का कारण उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट बना है. हालांकि अभिनेत्री को इस्राइल पर हमास के 7 अक्तूबर के हमले के बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट कर आतंकवाद को उकसाने के […]

Maisa Abdel Hadi:
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2023 13:16:40 IST

मुंबई: अरब-इस्राइली की मशहूर अभिनेत्री मैसा अब्देल हादी को इस्राइल की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अभिनेत्री की गिरफ्तारी का कारण उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट बना है. हालांकि अभिनेत्री को इस्राइल पर हमास के 7 अक्तूबर के हमले के बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट कर आतंकवाद को उकसाने के संदेह में हिरासत में लिया गया है. बता दें कि पुलिस ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए ये भी साफ किया है कि अभिनेत्री कब तक हिरासत में रहने वाली हैं.

Arab-Israeli actor Maisa Abdel Hadi arrested for supporting Hamas assault -  India Today
मैसा अब्देल हासी का पोस्ट

मैसा अब्देल हादी ने 1989 तक जर्मनी को विभाजित करने वाली बर्लिन दीवार के गिरने के संदर्भ में एक कैप्शन में लिखा है ‘चलो बर्लिन शैली में चलते हैं’. बता दें कि उनके वकील जाफर फराह. जो ह्यूमन के निदेशक भी है उन्होंने ने कहा कि ‘उन पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप है’. बता दें कि 37 वर्षीय अभिनेत्री मैसा ने कई सीरीज, फिल्मों और नाटकों में अभिनय किया है.

बता दें कि अरब-इस्राइली गायिका दलाल अबू अम्नेह को भी इस सप्ताह उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था. हालांकि अधिकार प्रचारकों और इस्राइली पुलिस के अनुसार, इस्राइल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत के दौरान से गाजा निवासियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने वाली टिप्पणियों पर पूर्वी यरुशलम में इस्राइली के अरब अल्पसंख्यक और फिलिस्तीनियों के सदस्यों को निकाल दिया गया है. कॉलेजों से निष्कासित कर दिया गया है और गिरफ्तार कर लिया गया है.

UNSC: पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर का राग, भारत ने कहा- जवाब देने लायक नहीं