Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Soumya Vishwanathan Case: अब 7 नवंबर को होगी दोषियों के सजा पर बहस, आज टली सुनवाई

Soumya Vishwanathan Case: अब 7 नवंबर को होगी दोषियों के सजा पर बहस, आज टली सुनवाई

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साकेत कोर्ट ने गुरुवार को एक ब्रॉडकॉस्ट पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या मामले में सुनवाई 7 नवंबर तक टाल दी है। दोषियों की सजा का ऐलान अब अगली सुनवाई में होगा। बता दें कि सौम्या की 30 सितंबर, 2008 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें […]

Soumya Vishwanathan
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2023 13:17:39 IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साकेत कोर्ट ने गुरुवार को एक ब्रॉडकॉस्ट पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या मामले में सुनवाई 7 नवंबर तक टाल दी है। दोषियों की सजा का ऐलान अब अगली सुनवाई में होगा। बता दें कि सौम्या की 30 सितंबर, 2008 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि अगली सुनवाई में दिल्ली कोर्ट में पहले दोनों पक्षों के वकील सजा पर बहस करेंगे और उसके बाद न्यायालय उनके कातिलों की सजा का ऐलान करेगा।

सजा पर होगी बहस

साकेत कोर्ट में अगली सुनवाई में दोषियों की सज़ा पर जिरह होगी। न्यायालय ने दोषियों के वकील को हलफनामा दाखिल करने के लिए समय दिया है। दिल्ली पुलिस ने
इस मामले में कोर्ट में दोषियों की संपत्ति और जेल में उनके बर्ताव को लेकर हलफनामा दाखिल किया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल किए गए हफलनामा की कॉपी दोषियों के वकील को दी गई है।

क्या बोली सौम्या की मां

सौम्या विश्वनाथन की बूढ़ी मां माधवी विश्वनाथन ने कहा कि जिस दिन मेरी बेटी के हत्यारों को दोषी दिया जाना था उससे एक रात पहले हम सो नहीं सके। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यह फैसला मिसाल बने, क्योंकि अगर मेरी बेटी के दोषी बेगुनाह करार दिए जाते तो यह न्याय के सिद्धांत को चोट पहुंचाता। उन्होंने कहा कि इस फैसले से लोगों की न्याय में आस्था और गहरी होगी। माधवी ने आगे कहा कि मेरी बेटी अब वापस तो नहीं आ सकती लेकिन उसके दोषियों को सजा मिलने से उनके मन को थोड़ी शांति तो मिलेगी।