Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Leo Box Office Collection Day 8: लियो के कलेक्शन में आयी भारी गिरावट, एक हफ्ते में हुआ काम तमाम

Leo Box Office Collection Day 8: लियो के कलेक्शन में आयी भारी गिरावट, एक हफ्ते में हुआ काम तमाम

नई दिल्लीः थलपति विजय स्टारर फिल्म लियो रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही थी। फिल्म ने दुनियाभर में खूब कमाई की अब फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल गई है। मूवी ने सातवें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है। हालांकि ,फिल्म ने कमाई […]

Leo Box Office Collection Day 8:
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2023 13:51:45 IST

नई दिल्लीः थलपति विजय स्टारर फिल्म लियो रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही थी। फिल्म ने दुनियाभर में खूब कमाई की अब फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल गई है। मूवी ने सातवें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है। हालांकि ,फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिर्फ एक हफ्ते में 200 करोड़ पार कर लिये थे। मगर अब लगता है कि फिल्म का काम तमाम हो गया है। 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई धमाकेदार तमिल थ्रिलर ‘लियो’ ने पहले दिन ही तहलका मचा दिया था। 6 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर ‘लियो’ का कहर बरसता रहा , लेकिन बुधवार से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखि गई। दूसरे गुरुवार को ‘लियो’ का कलेक्शन जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Leo Box Office Collection Day 8 and Budget: "Leo" Strikes Gold with  Impressive Box Office Collection and Lavish Budget - Starring Thalapathy  Vijay, Sanjay Dutt, Trisha Krishnan, and More - Talkiescorner

आठवें दिन लियो की कमाई में गिरावट

‘लियो’ की उल्टी गिनती बुधवार से शुरू हो गई थी। धमाकेदार कमाई करने वाली फिल्म ने ऐसा रुख बदला कि कलेक्शन आधा से भी काम हो गया। सातवें दिन जहां फिल्म ने सिर्फ 13 करोड़ की कमाई की , वहीं गुरुवार को ये आंकड़ा और भी कम था। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार, विजय और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘लियो’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिर पर गुरुवार को सिर्फ 10 से 11 करोड़ के बीच कारोबार किया है। अगर ये आंकड़े सही हैं तो ये फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है।

ढाई सौ करोड़ की लिस्ट में शामिल ‘लियो’

चाहे , ‘लियो’ की कमाई में भारी गिरावट आई हो, लेकिन जैसे-तैसे फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंच ने पूरा अभियास में जुटी है। हफ्ते भर में फिल्म ने 265 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इन आठ दिनों में फिल्म का कलेक्शन किस तरह कम और ज्यादा हुआ है,पहला दिन- 64.8 करोड़ ,दूसरा दिन- 34.25 करोड़,तीसरा दिन- 38.3 करोड़ ,चौथा दिन- 39.8 करोड़ ,पांचवां दिन- 34.1 करोड़ ,छठा दिन- 30.7 करोड़ ,सातवां दिन- 13.4 करोड़ ,आठवां दिन- 10.25 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) लाइफटाइम कलेक्शन- 265.60 करोड़

Rajkummar Rao: इलेक्शन कमीशन का नेशनल आइकन बनने पर राजकुमार राव ने कहा