Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Pilibhit News: पुलिस हिरासत में शख्स की मौत, परिजनों ने लगाए मारपीट के आरोप

Pilibhit News: पुलिस हिरासत में शख्स की मौत, परिजनों ने लगाए मारपीट के आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाने में हिरासत में रखे गए एक व्यक्ति की 27 अक्टूबर को मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय बशीर खां के रूप में हुई है. पुलिस ने बशीर खां की पत्नी की शिकायत पर […]

Pilibhit News
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2023 13:34:43 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाने में हिरासत में रखे गए एक व्यक्ति की 27 अक्टूबर को मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय बशीर खां के रूप में हुई है. पुलिस ने बशीर खां की पत्नी की शिकायत पर उसे हिरासत में लिया था. वहीं हिरासत में संदिग्ध हालात में बशीर खां की मौत हो गई. उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मारपीट से उसकी मौत हुई है।

वहीं मृतक के भाई जमीर ने पुलिस को तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने तहरीर मिलने से इनकार कर दिया है. इस संबंध में बीसलपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सतीश शुक्ल ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से किया गया है और इसकी वीडियोग्राफी है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कर्रवाई की जाएगी।

बशीर खां पर दर्ज थे कई मामले

सतीश शुक्ल के मुताबिक बशीर खां के खिलाफ पीलीभीत समेत आसपास के जिलों में संगीन अपराधों में करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें जानलेवा हमला करना, हत्या, गुंडा अधिनियम के तहत दर्ज मामले शामिल हैं. वहीं मृतक के भाई जमीर की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक बशीर खां की पत्नी ने 26 अक्टूबर को बरखेड़ा थाने में अपनी पति के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि बशीर खां का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन