Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • chinese millionaire: करोड़पति व्यक्ति ने कि अनोखी मांग , बोला – मशीन से नहीं हाथ से गिनों 5.69 करोड़

chinese millionaire: करोड़पति व्यक्ति ने कि अनोखी मांग , बोला – मशीन से नहीं हाथ से गिनों 5.69 करोड़

नई दिल्ली। बैंक हो या किराने के दुकान अब सब जगह ही मशीनों से नोट गिने जाते हैं, मगर एक शख्स ने बैंक से करीब 6 करोड़ रूपए निकाले जिसको गिनने के लिए उसने स्टाफ से नोटों को गिनने की मांग की. उसका कहना है कि सारी नोटों को हाथ से गिना जाए तभी में […]

chinese millionaire: करोड़पति आदमी की सस्ती सोच‌, बोला - मशीन से नहीं हाथ से गिनों 5.69 करोड़
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2023 20:52:31 IST

नई दिल्ली। बैंक हो या किराने के दुकान अब सब जगह ही मशीनों से नोट गिने जाते हैं, मगर एक शख्स ने बैंक से करीब 6 करोड़ रूपए निकाले जिसको गिनने के लिए उसने स्टाफ से नोटों को गिनने की मांग की. उसका कहना है कि सारी नोटों को हाथ से गिना जाए तभी में इनको स्वीकार करूंगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये घटना दो साल पुरानी है . इनसाइड के अनुसार यह ख़बर 2021 की है करोड़ पति आदमी ने बैंक के सुरक्षा गार्ड के व्यवहार से परेशान हो कर ऐसा किया. उस करोड़पति आदमी ने बैंक से 5.69 करोड़ रूपए निकाले.

सिखाना चाहता था सबक

करोड़पति शख्स का नाम सनवियर है. इस चीनी अमेरिकी ने बैंक से एक दिन में अधिकतम जितने पैसे निकाले जा सकते थे, उसने उतनें पैसे बैंक से निकाल लिए और बैंक के कर्मचारियों को कहा कि वह नोटों की गड्डियों को हाथ से गिने. ऐसा करके वो‌ कर्मचारीयों को सबक सिखाना चाह रहा था. ऐसा हुआ भी और 5.69 करोड़ के नोटों को बैंक के कर्मचारियों ने गिना भी जिसको गिनने में उन्हें करीब दो घंटे से भी अधिक का समय लगा.ऐसा दावा किया गया है सनवियर बैंक में बचें अपनें बाकी के पैसों को निकालकर दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने की योजना बना रहा था. ऐसा उसने केवल इस लिए किया. क्योंकि बैंक के गार्ड ने उनसे मास्क पहनने को कहा था.