Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेश: चंद्र ग्रहण के बाद उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर की पवित्र नदियों के जल से हुई सफाई

मध्य प्रदेश: चंद्र ग्रहण के बाद उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर की पवित्र नदियों के जल से हुई सफाई

भोपाल: चंद्र ग्रहण के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर को पवित्र नदियों के जल से शुद्धिकरण किया गया. परंपराओं को ध्यान में रखते हुए पुजारियों ने मंदिर परिसर में ‘भस्म आरती’ भी किया। आपको बता दें कि यह चंद्र ग्रहण इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण था. शनिवार रात 11 बजकर 31 […]

Ujjain Mahakaleshwar Temple
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2023 09:58:19 IST

भोपाल: चंद्र ग्रहण के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर को पवित्र नदियों के जल से शुद्धिकरण किया गया. परंपराओं को ध्यान में रखते हुए पुजारियों ने मंदिर परिसर में ‘भस्म आरती’ भी किया।

आपको बता दें कि यह चंद्र ग्रहण इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण था. शनिवार रात 11 बजकर 31 मिनट पर आंशिक चंद्र ग्रहण शुरू हुआ और यह ग्रहण दिल्ली के नेहरू तारामंडल, मुंबई के चेंबूर, गुजरात के राजकोट और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी सहित देश के विभिन्न हिस्सों में दिखाई दिया. हालांकि यह चंद्र ग्रहण अभी भी छाया हुआ है. 29 अक्टूबर दिल्ली में भी चंद्र ग्रहण दिखाई देगा। वहीं रविवार को 1 बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा और 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा।

आंशिक चंद्र ग्रहण

चंद्र ग्रहण पर नेहरू तारामंडल के सेवानिवृत्त वरिष्ठ इंजीनियर ओपी गुप्ता ने कहा कि इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है. ग्रहण रात 11 बजकर 31 मिनट पर शुरू हुआ. वहीं दिल्ली में 1 बजकर 5 मिनट पर आंशिक ग्रहण दिखाई देगा. यह 1 बजकर 44 मिनट पर सबसे अधिक दिखाई देगा और यह ग्रहण सुबह करीब 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी. यह एक आंशिक चंद्र ग्रहण है जिसमें चंद्रमा का केवल छह प्रतिशत हिस्सा पृथ्वी की छाया में आएगा।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन