Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मध्य प्रदेश चुनाव: अमित शाह आज उज्जैन में एक जनसभा को करेंगे संबोधित

मध्य प्रदेश चुनाव: अमित शाह आज उज्जैन में एक जनसभा को करेंगे संबोधित

भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को उज्जैन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह शनिवार से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की कई बैठकों में अमित शाह हिस्सा लेंगे। राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव आपको बता दें कि राज्य में […]

Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2023 10:51:58 IST

भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को उज्जैन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह शनिवार से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की कई बैठकों में अमित शाह हिस्सा लेंगे।

राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने है. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानी रविवार को राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के सागर संभाग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए खजुराहो जाएंगे। इसके बाद अमित शाह रीवा और शहडोल संभाग के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए रीवा पहुंचेंगे।

पूजा-अर्चना करने के लिए जाएंगे उज्जैन

इसके बाद अमित शाह शाम के समय में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए उज्जैन जाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अमित शाह उज्जैन संभाग के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन