Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद के काठ बाजार इलाके में लगी भीषण आग, 24 दुकानें जलकर खाक

उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद के काठ बाजार इलाके में लगी भीषण आग, 24 दुकानें जलकर खाक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के काठ बाजार इलाके में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, इसमें कई दुकानें जलकर खाक हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची. इस अग लगी में घायल होने या हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. हालांकि बताया जा रहा […]

fire in wood market
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2023 11:58:51 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के काठ बाजार इलाके में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, इसमें कई दुकानें जलकर खाक हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची. इस अग लगी में घायल होने या हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस अग लगी में लगभग 24 दुकानें जलकर खाक हो गई।

मौके पर पहुंचे सिटी एसपी

सिटी एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें करीब 1 घंटे पहले सूचना मिली कि काठ बाजार इलाके में आग लग गई है जहां फर्नीचर का काम होता है. यह एक बड़ी आग है जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. इस आग को देखते हुए इलाके को खाली करा लिया गया है. इस अग लगी में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस अग लगी में करीब 24 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. पहुंचते ही आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग किस वजह से लगी है फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन