Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kerala Blast: केरल में बम धमाकों के बाद दिल्ली, मुंबई समेत पूरे देश में हाईअलर्ट, चप्पे-चप्पे पर खुफिया एजेंसियों की नजर

Kerala Blast: केरल में बम धमाकों के बाद दिल्ली, मुंबई समेत पूरे देश में हाईअलर्ट, चप्पे-चप्पे पर खुफिया एजेंसियों की नजर

नई दिल्ली। केरल के कलामासेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुए बम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट रखा गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्पेशल सेल लगातार खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। पुलिस ने कहा कि किसी भी इनपुट को हल्के में नहीं लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक भीड़भाड़ वाली जगह […]

delhi police
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2023 14:23:45 IST

नई दिल्ली। केरल के कलामासेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुए बम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट रखा गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्पेशल सेल लगातार खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। पुलिस ने कहा कि किसी भी इनपुट को हल्के में नहीं लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक भीड़भाड़ वाली जगह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि भीड़ वाली जगहों पर खास नजर रखी जा रही है।

मुंबई में भी अलर्ट

दिल्ली के साथ-साथ मुंबई को भी हाई-अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि यहूदी धर्मस्थलों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। बता दें कि केरल में हुए धमाके के बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और काउंटर टेरर एटीसी की टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। बता दें कि धमाके के पीछे आईईडी की मौजूदगी की आशंका है।

स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द

बताया जा रहा है कि रविवार को इस तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का अंतिम दिन था। अधिकारियों के अनुसार, जिस वक्त यह धमाके हुए उस समय प्रार्थना सभा में लगभग दो हजार लोग जुटे थे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के ने कहा कि कालामसेरी धमाके को लेकर उन्होंने सभी हॉस्पिटल को अलर्ट कर दिया है। साथ ही छुट्टी पर गए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को तुरंत काम पर वापस लौटने के लिए कहा है।