Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • श्रीनगर में हुआ आतंकी हमला, गोली लगने से एक पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर में हुआ आतंकी हमला, गोली लगने से एक पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित ईदगाह में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी। जवान को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। बता दें कि घायल अधिकारी की सर्जरी की गई है, जिसके बाद अब वह वेंटिलेटर पर हैं। पुलिस अधिकारी की पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई है। […]

Terror Attack in Jammu Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2023 12:30:26 IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित ईदगाह में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी। जवान को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। बता दें कि घायल अधिकारी की सर्जरी की गई है, जिसके बाद अब वह वेंटिलेटर पर हैं। पुलिस अधिकारी की पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई है। बता दें कि वह मसरूर येचिपोरा ईदगाह श्रीनगर के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारी को गोली लगने के बाद अब श्रीनगर के ईदगाह में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस ने दी जानकारी

अधिकारियों के मुताबिक यह हमला उस वक्त हुआ जब मसरूर वानी ईदगाह मैदान में स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। घटना के बारे में बताते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आतंकवादियों ने श्रीनगर के ईदगाह के पास इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर गोलीबारी की और उनको घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और मामला दर्ज कर लिया गया।

कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों की संलिप्तता पर चर्चा

बता दें कि श्रीनगर में 15 कोर के हेडक्वार्टर में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर और कई सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया था। बता दें कि बैठक के दौरान जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों की संलिप्तता का मामला भी शामिल था।