Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में ईडी का छापा, जल जीवन मिशन घोटाले मामले में कार्रवाई

राजस्थान में ईडी का छापा, जल जीवन मिशन घोटाले मामले में कार्रवाई

जयपुर: जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले की जांच के तहत आज राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसरों सहित कई स्थानों पर छापे मारे। इस बात की जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है। जयपुर में 25 परिसरों पर मारे जा रहे हैं […]

rajasthan vidhansabha chunav 2023
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2023 10:46:02 IST

जयपुर: जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले की जांच के तहत आज राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसरों सहित कई स्थानों पर छापे मारे। इस बात की जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है।

जयपुर में 25 परिसरों पर मारे जा रहे हैं छापे

सूत्रों ने के मुताबिक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुबोध अग्रवाल के परिसर के उलावा दौसा और राजधानी जयपुर में कुल 25 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि मामले से जुड़े कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी पीएमएलए के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में इसी तरह की छापेमारी केंद्रीय एजेंसी ने सितंबर में भी की थी।

आप बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा। वहीं सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक साथ होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने तीन नवंबर को चौथी सूची जारी की है। इससे पहले बीजेपी ने दो नवंबर को अपनी तीसरी सूची जारी की थी. अब तक पार्टी की तरफ से 184 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन