Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आजम खान की फिर बढ़ी मुसीबत, अब रामपुर पब्लिक स्कूल को 7 दिन में खाली करने का नोटिस

आजम खान की फिर बढ़ी मुसीबत, अब रामपुर पब्लिक स्कूल को 7 दिन में खाली करने का नोटिस

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों परिवार सहित अलग-अलग जेल में बंद हैं. इसके बावजूद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. देर रात 9 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल को लेकर एक नोटिस भेजा गया है. यह […]

Rampur Public School
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2023 13:08:02 IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों परिवार सहित अलग-अलग जेल में बंद हैं. इसके बावजूद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. देर रात 9 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल को लेकर एक नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस प्रबंधक मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट जनपद रामपुर के नाम से है और इसमें सात दिन के भीतर स्कूल भवन को खाली करने के आदेश दिए गए हैं, चेतावनी दी गई है कि सात दिन में यदि खाली नहीं होता है तो प्रशासन भवन पर कब्जा कर लेगा।

विधायक आकाश सक्सेना ने क्या कहा?

इस संबंध में भाजपा के विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि 100 रुपए सालाना की लीज पर आजम खान ने 100 करोड़ की इमारत कब्जा किया हुआ है जिसका संज्ञान शासन ने लिया है. अब आजम खान के स्कूल को खाली करने के लिए नोटिस भेजा दिया गया है. समाजवादी पार्टी का जनपद रामपुर में कार्यालय है जिसका नाम दारुल आवाम है. यह दफ्तर जिस इमारत में है वहां पहले मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुआ करता था।

100 रुपए सालाना की लीज पर जौहर ट्रस्ट के नाम

वहीं आजम खान ने इस इमारत को खाली कराकर 100 रुपए सालाना की लीज पर जौहर ट्रस्ट के नाम पर लिया था. इसके बाद इस इमारत में आजम खान ने अपना समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय बना लिया था और कुछ दिन तक इस पूरी इमारत में आजम खान का कार्यालय चला, लेकिन कुछ साल पहले ही इस इमारत के लगभग 70% भाग में आजम खान ने अपना निजी रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित किया. वहीं बचे हुए हिस्से में आजम खान का समाजवादी पार्टी का दफ्तर है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन