Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Elvish Yadav: एफआईआर पर आया एल्विश यादव का बयान, मेनका गांधी पर कसा तंज

Elvish Yadav: एफआईआर पर आया एल्विश यादव का बयान, मेनका गांधी पर कसा तंज

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव(Elvish Yadav) मुश्किलों में फंस गए हैं। एल्विश पर गैरकानूनी तौर पर रेव पार्टी आयोजित करने का आरोप लगा है। साथ ही उनपर इस पार्टी में जहरीले सांपों की तस्करी कर उनके जहर का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। बता दें कि यूट्यूबर […]

Elvish Yadav:
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2023 16:51:09 IST

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव(Elvish Yadav) मुश्किलों में फंस गए हैं। एल्विश पर गैरकानूनी तौर पर रेव पार्टी आयोजित करने का आरोप लगा है। साथ ही उनपर इस पार्टी में जहरीले सांपों की तस्करी कर उनके जहर का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। बता दें कि यूट्यूबर के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में केस दर्ज हुआ है।

एल्विश के खिलाफ PFA ने की थी शिकायत

एल्विश यादव के खिलाफ सांपों का जहर सप्लाई करने की शिकायत पीएफए ने की थी। इस संबंध में एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बता दें कि पुलिस ने फिलहाल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अब एल्विश की गिरफ्तारी की तैयारी में है।

मेनका ने एल्विश ने खिलाफ दिया बयान

सांपों की तस्करी मामले में एल्विश यादव(Elvish Yadav)

पर भाजपा सांसद मेनका गांधी ने भी टिप्पणी की है। मेनका ने कहा कि एल्विश यादव की गिरफ्तारी होनी चाहिए। ये ऐसे लोग हैं जो कानून तोड़ते हैं। ये रेव पार्टीज ऑर्गेनाइज करता है और उसमें पाइथन्स और कोबरा का जहर निकाल कर बेचता है। जो लोग जहर लेते हैं उनकी किडनीज फेल होती हैं।

एल्विश ने किया पलटवार

एल्विश ने मेनका गांधी के आरोपों का जवाब दिया है। एल्विश ने खिलाफ सोशल मीडिया एक्स पर मेनका के एक वीडियो को शेयर किया, जिसमें वो एल्विश यादव पर इल्जाम लगाती नजर आ रही हैं और कहा है, “ऐसे लोगों को ऐसे पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं। जिस हिसाब से आरोप लगाया है मैडम ने, उस हिसाब की माफी भी तैयार रखें।”

 

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव पर हुआ केस, जानें क्या है पूरा माज़रा

 

एल्विश(Elvish Yadav) ने भाजपा सांसद मेनका के खिलाफ दूसरे पोस्ट में लिखा है,” इस्कॉन पे इल्जाम लगा दो, मुझ पर लगा दो। क्या ऐसे लोकसभा की टिकट मिलती है? मेनका गांधी को शर्म आनी चाहिए।”

बता दें कि इसके पहले 3 नवंबर शुक्रवार को एल्विश ने एक वीडियो जारी कर खुद पर लगे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया था।