Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ira Khan: इरा खान संग नुपुर शिखरे दिखे मराठी लुक में, प्री-वेडिंग फंक्शन का हो चूका है आगाज

Ira Khan: इरा खान संग नुपुर शिखरे दिखे मराठी लुक में, प्री-वेडिंग फंक्शन का हो चूका है आगाज

नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान ने पिछले साल सगाई की थी, जिसके बाद फैंस को उनकी शादी को लेकर इंतजार रहा है। आमिर खान की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग जनवरी 2024 में विवाह के बंधन में बंधेंगी। इससे पहले कपल के प्री- वेडिंग फंक्शन की शुरुआत […]

Ira Khan: Nupur Shikhare seen in Marathi look with Ira Khan, pre-wedding function has started
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2023 15:21:06 IST

नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान ने पिछले साल सगाई की थी, जिसके बाद फैंस को उनकी शादी को लेकर इंतजार रहा है। आमिर खान की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग जनवरी 2024 में विवाह के बंधन में बंधेंगी। इससे पहले कपल के प्री- वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर हलचल का काम कर रही है।

फैंस के साथ तस्वीरें की साझा

बीते दिनों इरा खान और नुपुर के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत केलवन सेरेमनी से हुई। इसकी तस्वीरें भी कपल ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। फैंस को भी यह तस्वीरें काफी पसंद आ रही है। इरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने केलवन समारोह से कई तस्वीरें साझा कीं। इस कार्यक्रम में इरा के कुछ दोस्तों के साथ उनके दोनों परिवार के सदस्य भी शामिल है। विशेष अवसर के लिए इरा ने पेशवाई नथ के साथ एक साड़ी पहनी थी। नूपुर ने भी ट्रेडिशनल लुक चुना। इस लुक में इरा खूबसूरत नजर आ रही हैं।

केलवन फंक्शन

केलवन फंक्शन में होने वाले दूल्हा और दुल्हन की फैमिली को शादी से पहले ट्रेडिशनल भोजन के लिए एक-दूसरे से मिलना होता है, जिससे वह एक-दूसरे को शादी के लिए आमंत्रित कर सकें। इसमें दोनों परिवार एक दूसरे को गिफ्ट्स भी देते हैं। दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदार भी फंक्शन में शामिल होते हैं और शादी के बंधन में बंधने वाले कपल के ऊपर ढेर सारा आशीर्वाद बरसाते हुए उन्हें गिफ्ट्स देते हैं। तस्वीरें साझा करते हुए इरा ने कैप्शन में कई इमोजी जोड़े। उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रिया चक्रवर्ती ने कमेंट सेक्शन में उन्हें ‘प्यारा’ कहा। ऋचा चड्ढा और मिथिला ने भी कई पसंदीदा इमोजी के साथ पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें – https://latest.inkhabar.com/entertainment/tabu-birthday-with-hard-work-and-dedication-tabu-made-a-name-for-herself-in-bollywood-know-how-she-built-an-empire-worth-crores